नीमच ।(आनन्द लोधा) ग्राम जावी के कमल सरोवर के किनारे स्तिथ मन्दिर प्रांगण में पंचायत चलो महाभियान कार्यक्रम, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । जिसमें आगन्तुक अतिथियों द्वारा युवामोर्चा द्वारा गठित स्पेशल इलेवन की टीम , सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों व वरिष्ठों का सम्मान किया गया । यंहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को भी आमजनो को बताया गया ।
उल्लेखनीय है कि, प्रदेश स्तर पर आयोजित हितग्राहियों के सम्मान का एक अभूतपूर्व प्रयास है। इसके माध्यम से सभी 23006 पंचायतों व सभी 6904 नगरीय निकायों के वार्डों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने का प्रयास किया गया । जिसके लाभान्वित हितग्राही आज उक्त कार्यक्रम में सम्मानित हुए ।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने अपने वक्तव्य में कहा कि,
हमने जावी वासियों की हर समस्या को पूरा किया सड़क बनाई, पुलिया बनाई, फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या को दूर करने के लिए संयंत्र लगाया, कुएं खुदवाए, ट्यूबवेल खनन करवाये,ग्रिड बनाकर बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित किया, इसी के साथ आपकी मांग अनुसार सीसी रोड का निर्माण कर परिवहन आसान किया , साथ ही कमल तालाब का पुनर्निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए सम्बंधित विभाग को पत्र लिखा ,प्रधानमंत्री आवास योजना में निःशुल्क आवास प्रदान किये, उज्वला योजना में बहनों को निःशुल्क गेस कनेक्शन देने सहित अनेको योजनाओं को घर घर पहुँचाया है ।
गांव में 1 भी घर ऐसा नही होगा जिन्हें सरकार की योजना का लाभ न मिला हो, चाहे प्रधानमंत्री आवास , मुख्यमंत्री कृषक योजना, मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण योजना, भावन्तर भुगतान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, वृद्धवस्था व कल्याणी पेंशन योजना,लोकसेवा ग्यारंटी, मुख्यमंत्री आदि योजनाओं के माध्यम से अनेको योजनाओं का लाभ हितग्राही को किसी न किसी रुप मे मिल रहा है ।
यंहा के ग्रामवासियों ने फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या को विशेष रूप से श्री परिहार के समक्ष रखा ,जिसे श्री परिहार ने सुन तत्काल नीमच कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दूर भाष पर सम्पर्क किया जिसपर तत्काल पीएचई विभाग से श्री सोनार व श्री भिड़े पहुचें एवं ग्रामवासियों को पेयजल आपूर्ति करने हेतु आश्वस्त किया । ग्राम वासियों के सुझाव अनुसार 4 किलोमीटर दूर स्तिथ कदमालि नदी से पानी लेकर ग्रामवासियों को पेयजल की व्यवस्था करने हेतु रास्ता सुझाया गया जिसे पीएचई के अधिकारियो ने सर्वे करने की बात कही ।
इन हितग्रहियों सम्मान -
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित- श्रवण दमामी, राकेश पाटीदार, गोपाल भील, रामेषवर , गोरधन लाल।
युवामोर्चा स्पेशल 11- का हुआ सम्मान ।
जिसमें विनोद पाटीदार, अर्जुन पाटीदार, गोविंद पाटीदार, नील आर्म राठौर, विकास मेघवाल, विकास खाती, भानुप्रताप खारोल, सुभाष पाटीदार,राजेन्द्र पाटीदार, वासुदेव पाटीदार, गणपत पाटीदार ।
इस अवसर पर सरपँच रामराज पाटीदार, दिलीप पाटीदार, रामगोपाल पाटीदार, शिवलाल पाटीदार, दिलीप चन्द्र पाटीदार, राधेश्याम खाती, जनपद प्रतिनिधि योगेश पुरोहित, श्याम सुंदर पाटीदार, शोभाराम खाती, बापूलाल राठौर,अर्जुन बैरागी आदि सहित आमजन व कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।
उल्लेखनीय है कि, प्रदेश स्तर पर आयोजित हितग्राहियों के सम्मान का एक अभूतपूर्व प्रयास है। इसके माध्यम से सभी 23006 पंचायतों व सभी 6904 नगरीय निकायों के वार्डों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने का प्रयास किया गया । जिसके लाभान्वित हितग्राही आज उक्त कार्यक्रम में सम्मानित हुए ।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने अपने वक्तव्य में कहा कि,
हमने जावी वासियों की हर समस्या को पूरा किया सड़क बनाई, पुलिया बनाई, फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या को दूर करने के लिए संयंत्र लगाया, कुएं खुदवाए, ट्यूबवेल खनन करवाये,ग्रिड बनाकर बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित किया, इसी के साथ आपकी मांग अनुसार सीसी रोड का निर्माण कर परिवहन आसान किया , साथ ही कमल तालाब का पुनर्निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए सम्बंधित विभाग को पत्र लिखा ,प्रधानमंत्री आवास योजना में निःशुल्क आवास प्रदान किये, उज्वला योजना में बहनों को निःशुल्क गेस कनेक्शन देने सहित अनेको योजनाओं को घर घर पहुँचाया है ।
गांव में 1 भी घर ऐसा नही होगा जिन्हें सरकार की योजना का लाभ न मिला हो, चाहे प्रधानमंत्री आवास , मुख्यमंत्री कृषक योजना, मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण योजना, भावन्तर भुगतान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, वृद्धवस्था व कल्याणी पेंशन योजना,लोकसेवा ग्यारंटी, मुख्यमंत्री आदि योजनाओं के माध्यम से अनेको योजनाओं का लाभ हितग्राही को किसी न किसी रुप मे मिल रहा है ।
यंहा के ग्रामवासियों ने फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या को विशेष रूप से श्री परिहार के समक्ष रखा ,जिसे श्री परिहार ने सुन तत्काल नीमच कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दूर भाष पर सम्पर्क किया जिसपर तत्काल पीएचई विभाग से श्री सोनार व श्री भिड़े पहुचें एवं ग्रामवासियों को पेयजल आपूर्ति करने हेतु आश्वस्त किया । ग्राम वासियों के सुझाव अनुसार 4 किलोमीटर दूर स्तिथ कदमालि नदी से पानी लेकर ग्रामवासियों को पेयजल की व्यवस्था करने हेतु रास्ता सुझाया गया जिसे पीएचई के अधिकारियो ने सर्वे करने की बात कही ।
इन हितग्रहियों सम्मान -
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित- श्रवण दमामी, राकेश पाटीदार, गोपाल भील, रामेषवर , गोरधन लाल।
युवामोर्चा स्पेशल 11- का हुआ सम्मान ।
जिसमें विनोद पाटीदार, अर्जुन पाटीदार, गोविंद पाटीदार, नील आर्म राठौर, विकास मेघवाल, विकास खाती, भानुप्रताप खारोल, सुभाष पाटीदार,राजेन्द्र पाटीदार, वासुदेव पाटीदार, गणपत पाटीदार ।
इस अवसर पर सरपँच रामराज पाटीदार, दिलीप पाटीदार, रामगोपाल पाटीदार, शिवलाल पाटीदार, दिलीप चन्द्र पाटीदार, राधेश्याम खाती, जनपद प्रतिनिधि योगेश पुरोहित, श्याम सुंदर पाटीदार, शोभाराम खाती, बापूलाल राठौर,अर्जुन बैरागी आदि सहित आमजन व कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।
0 Comments