नारायण सोमानी
जावद :: नीमच की प्रसिद्ध श्री मारुति रामायण मंडल के तत्वावधान मे चोथा सामुहिक भंडारा जयमाला दीदी की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ
मिली जानकारी अनुसार लगभग 6 वर्षो पुर्व श्री मारुति रामायण मंडल का गठन हुआ निरंतर क्षेत्र मे सुंदरकांड पाठ, नानी बाई का मायरा, भजन संध्या करती हे ओर चार वर्षो से नीमच ग्वाल टोली पर निरंतर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर विशाल भंडारा का आयोजन कर रही हे
श्री मारुति रामायण मंडल के विनोद बुआर अठाना हाल मुकाम नीमच ने बताया हे की हम ओर हमारी पार्टी क्षेत्र मे नानी बाई का मायरा, भजन संध्या, सुंदरकांड पाठ आदी का आयोजन करते हे हमने दुर दुर क्षेत्रो मुख्यरुप से मंदसौर, जावरा, प्रतापगढ, चित्तौडगढ, निम्बाहैडा, सरवानिया महाराज, कपासन, जीरन, मनासा आदी क्षेत्रो मे कार्यक्रम आयोजित किया हे हम लगभग 6 वर्षो से अलग अलग क्षेत्रों मे धार्मिक आयोजन करते हे
ओर श्री मारुति रामायण मंडल द्वारा लगातार 4 वर्षो से दुसरे संतजनो को बुलाकर नानी बाई का मायरा, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ, शिव पुराण, सुंदरकांड पाठ आदी का आयोजन ग्वाल टोली मे करते हे जिसका भंडारा कार्यक्रम समाप्ती के प्रश्चात ग्वाल टोली पर ही करते हे इस वर्ष 17 मई 2018 से 19 मई 2018 वार शनिवार तक 3 दिवसीय मालवा मेवाड की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री जयमाला वैष्णव दीदी का कार्यक्रम नसीराबाद रोड स्थित श्री विराट विराय बालाजी मंदिर प्रांगण मे एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ जिसका भंडारा कल दिनांक 20 मई 2018 वार रविवार को पुलिस कालोनी के पीछे ग्वाल टोली पर भंडारा (महाप्रशादी) का आयोजन रखा गया
भंडारा मे मुख्यरुप से नानी बाई का मायरा मे किरदार निभाने वाले कृष्ण का रुप सोना अमराजा, राधा का कार्य रुप मोना सालवी ओर नानी बाई का रोल कविता बुआर भी भंडारा मे उपस्थित थी ओर साथ मे कथा वाचिका सुश्री साध्वी दीदी जयमाला वैष्णव निलिया, सेवा समिति एवम भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी जावद, विनोद बुआर , हरदेव सालवी, महेश भारती भेरुसिंह कोठारी , छगनलाल मेघवाल, नंदकिशोर सालवी , महेश मालवीय, पुष्कर वर्मा, किशन खलीफा, नरेन्द्र ग्वाला, भीम भगत ग्वाला, कृष्णा सैनी,पंडित राकेश चर्तुवेदी, मनीष दुबे, गोविंद सफा , लोकेश रियार , नंदलाल वानिया, मनोज प्रजापत, कुंदन पटेल, रतन सुराह, सोहन , मोहन थम्मार, बाबुलाल थम्मार ,महेश नागदा भोलियावास, गोपाल सालवी, लालचंद्र वार्ड नम्बर 11 पार्षद मिश्रीवाल रियार, दुर्गाशंकर नागदा, केशव नंदन चतुर्वेदी, गणपतलाल बुआर, राधेश्याम भारती, सत्यनारायण सुतार, भीम भगत ग्वाला आदी एवम श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती शांतिबाई अमराजा, श्रीमती ग्यारसीबाई बानिये, श्रीमती सुगनाबाई, श्रीमती कंकूबाई बुआर , ब्रजबाला दुबे जावद मेडम श्रीमती कमलाबाई सालवी, श्रीमती आरतीबाई बुआर, श्रीमती कलावती बाईै सालवी , श्रीमती भारती दुबे, श्रीमती भुलिया बाई श्रीमती सरीता बाई, श्रीमती ललीता ग्वाला, धापु बाई राठोर, श्रीमती शीला मिक्षी, शीतल (ब्युटी पार्लर) ,सुशीला बाई रियार आदीै सेकडो महिला व पुरुष उपस्थित थे सभी ने भंडारा (महाप्रशादी) मे प्रसाद ग्रहण किया
आभार श्री मारुति रामायण मंडल के सदस्यो ने माना
जावद :: नीमच की प्रसिद्ध श्री मारुति रामायण मंडल के तत्वावधान मे चोथा सामुहिक भंडारा जयमाला दीदी की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ
मिली जानकारी अनुसार लगभग 6 वर्षो पुर्व श्री मारुति रामायण मंडल का गठन हुआ निरंतर क्षेत्र मे सुंदरकांड पाठ, नानी बाई का मायरा, भजन संध्या करती हे ओर चार वर्षो से नीमच ग्वाल टोली पर निरंतर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर विशाल भंडारा का आयोजन कर रही हे
श्री मारुति रामायण मंडल के विनोद बुआर अठाना हाल मुकाम नीमच ने बताया हे की हम ओर हमारी पार्टी क्षेत्र मे नानी बाई का मायरा, भजन संध्या, सुंदरकांड पाठ आदी का आयोजन करते हे हमने दुर दुर क्षेत्रो मुख्यरुप से मंदसौर, जावरा, प्रतापगढ, चित्तौडगढ, निम्बाहैडा, सरवानिया महाराज, कपासन, जीरन, मनासा आदी क्षेत्रो मे कार्यक्रम आयोजित किया हे हम लगभग 6 वर्षो से अलग अलग क्षेत्रों मे धार्मिक आयोजन करते हे
ओर श्री मारुति रामायण मंडल द्वारा लगातार 4 वर्षो से दुसरे संतजनो को बुलाकर नानी बाई का मायरा, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ, शिव पुराण, सुंदरकांड पाठ आदी का आयोजन ग्वाल टोली मे करते हे जिसका भंडारा कार्यक्रम समाप्ती के प्रश्चात ग्वाल टोली पर ही करते हे इस वर्ष 17 मई 2018 से 19 मई 2018 वार शनिवार तक 3 दिवसीय मालवा मेवाड की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री जयमाला वैष्णव दीदी का कार्यक्रम नसीराबाद रोड स्थित श्री विराट विराय बालाजी मंदिर प्रांगण मे एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ जिसका भंडारा कल दिनांक 20 मई 2018 वार रविवार को पुलिस कालोनी के पीछे ग्वाल टोली पर भंडारा (महाप्रशादी) का आयोजन रखा गया
भंडारा मे मुख्यरुप से नानी बाई का मायरा मे किरदार निभाने वाले कृष्ण का रुप सोना अमराजा, राधा का कार्य रुप मोना सालवी ओर नानी बाई का रोल कविता बुआर भी भंडारा मे उपस्थित थी ओर साथ मे कथा वाचिका सुश्री साध्वी दीदी जयमाला वैष्णव निलिया, सेवा समिति एवम भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी जावद, विनोद बुआर , हरदेव सालवी, महेश भारती भेरुसिंह कोठारी , छगनलाल मेघवाल, नंदकिशोर सालवी , महेश मालवीय, पुष्कर वर्मा, किशन खलीफा, नरेन्द्र ग्वाला, भीम भगत ग्वाला, कृष्णा सैनी,पंडित राकेश चर्तुवेदी, मनीष दुबे, गोविंद सफा , लोकेश रियार , नंदलाल वानिया, मनोज प्रजापत, कुंदन पटेल, रतन सुराह, सोहन , मोहन थम्मार, बाबुलाल थम्मार ,महेश नागदा भोलियावास, गोपाल सालवी, लालचंद्र वार्ड नम्बर 11 पार्षद मिश्रीवाल रियार, दुर्गाशंकर नागदा, केशव नंदन चतुर्वेदी, गणपतलाल बुआर, राधेश्याम भारती, सत्यनारायण सुतार, भीम भगत ग्वाला आदी एवम श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती शांतिबाई अमराजा, श्रीमती ग्यारसीबाई बानिये, श्रीमती सुगनाबाई, श्रीमती कंकूबाई बुआर , ब्रजबाला दुबे जावद मेडम श्रीमती कमलाबाई सालवी, श्रीमती आरतीबाई बुआर, श्रीमती कलावती बाईै सालवी , श्रीमती भारती दुबे, श्रीमती भुलिया बाई श्रीमती सरीता बाई, श्रीमती ललीता ग्वाला, धापु बाई राठोर, श्रीमती शीला मिक्षी, शीतल (ब्युटी पार्लर) ,सुशीला बाई रियार आदीै सेकडो महिला व पुरुष उपस्थित थे सभी ने भंडारा (महाप्रशादी) मे प्रसाद ग्रहण किया
आभार श्री मारुति रामायण मंडल के सदस्यो ने माना
0 Comments