@ईश्वर रेगर
मोरवन । प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आज 23 मई 2018 वार बुधवार को मोरवन में युवा कांग्रेस व नगर कांग्रेस के नेतृत्व मे पेट्रोल डीजल की बेतहाशा मूल्य व्रद्धि वापस लेने की मांग को लेकर आज नगर के मोदी पेट्रोल पंप के बाहर धरना प्रदर्शन किया सबसे पहले अभयकुमार जैन अपने उध्बोधन मे कहा कि भारती जनता पार्टी आये दिन कुछ न कुछ ऐसा काम करती है जिससे गरिब व आम जन परेशान होते है पेट्रोल डीजल के रोजना बडाते जा रही है सरकार हम इन भष्ट सरकार को जड से उखाड़ फेकना है इसके लिए हमे अभी से काम मे लग जाना है कांग्रेस पार्टी किसी को भी टिकट दे हम उनका साथ देगे शिवनारायण पाटिदार ने भी अपनी बात कार्यक्रता के सामने रखी हमे एक झुट रहकर कांग्रेस का काम करना है पार्टी जो निर्देश दे हमे उन्ही पर रहकर काम करना है व हाथ के पंजे को जिताना है हम सब एक हे कांग्रेस मे कोई गुटबाजी नही हे हम सब एक हे
कार्यक्रम मे ये उपस्थित मण्डलम अध्यक्ष मनोहर जाट सेक्टर प्रमुख राहुल जाट सिंधिया फैन्स क्लब प्रदेश सचिव शिवनारायण पाटिदार पूर्व सरपंच विमल जैन चैतन्यसिहं बसेडी भाटी सिंधिया फैन्स क्लब जावद प्रवक्ता ईश्वर रेगर बसेडीभाटी, लाल सिंह जाट देव सजन जाट रायसिग गुर्जर कालुराम जाट फतेसिह जाट चन्दैशजैन राजकुमार प्रजापत पिन्टु गुर्जर हिरालाल रेगर अमर सिंह दायमा अर्जुन बघाड़ा मनोहर राठोर आदि कांग्रेस के वरिष्ठजन, युवाजन आदी कांग्रेस के नेता बडी संख्या मे उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ अमरसिगं गोड ने किया व आभार सेक्टर प्रमुख राहुट जाट ने माना
मोरवन । प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आज 23 मई 2018 वार बुधवार को मोरवन में युवा कांग्रेस व नगर कांग्रेस के नेतृत्व मे पेट्रोल डीजल की बेतहाशा मूल्य व्रद्धि वापस लेने की मांग को लेकर आज नगर के मोदी पेट्रोल पंप के बाहर धरना प्रदर्शन किया सबसे पहले अभयकुमार जैन अपने उध्बोधन मे कहा कि भारती जनता पार्टी आये दिन कुछ न कुछ ऐसा काम करती है जिससे गरिब व आम जन परेशान होते है पेट्रोल डीजल के रोजना बडाते जा रही है सरकार हम इन भष्ट सरकार को जड से उखाड़ फेकना है इसके लिए हमे अभी से काम मे लग जाना है कांग्रेस पार्टी किसी को भी टिकट दे हम उनका साथ देगे शिवनारायण पाटिदार ने भी अपनी बात कार्यक्रता के सामने रखी हमे एक झुट रहकर कांग्रेस का काम करना है पार्टी जो निर्देश दे हमे उन्ही पर रहकर काम करना है व हाथ के पंजे को जिताना है हम सब एक हे कांग्रेस मे कोई गुटबाजी नही हे हम सब एक हे
कार्यक्रम मे ये उपस्थित मण्डलम अध्यक्ष मनोहर जाट सेक्टर प्रमुख राहुल जाट सिंधिया फैन्स क्लब प्रदेश सचिव शिवनारायण पाटिदार पूर्व सरपंच विमल जैन चैतन्यसिहं बसेडी भाटी सिंधिया फैन्स क्लब जावद प्रवक्ता ईश्वर रेगर बसेडीभाटी, लाल सिंह जाट देव सजन जाट रायसिग गुर्जर कालुराम जाट फतेसिह जाट चन्दैशजैन राजकुमार प्रजापत पिन्टु गुर्जर हिरालाल रेगर अमर सिंह दायमा अर्जुन बघाड़ा मनोहर राठोर आदि कांग्रेस के वरिष्ठजन, युवाजन आदी कांग्रेस के नेता बडी संख्या मे उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ अमरसिगं गोड ने किया व आभार सेक्टर प्रमुख राहुट जाट ने माना
0 Comments