किसानों के भड़कने पर विधायक को भागना पड़ा।

जावद। मामला किसान क्रेडिट के ATM वितरण का। 
किसान क्रेडिट कार्ड में ATM वितरण को लेकर जावद सोसाइटी ने सभी सोसाइटी जावद के किसानों को एकत्रित कर 2 घंटे तक विधायक श्री ओम् प्रकाश सकलेचा के भाषण सुनवाए और गर्मी में बिठाए रखा बाद में प्रत्येक सोसाइटी के दो दो किसानो को  ATM बांटकर कहा गया कि बाकी  किसानो को ATM उनकी सोसाइटी में मिलेंगे, इस पर सभी किसान भड़क गए और विधायक श्री ओम प्रकाश सकलेचा को घेर लिया, कुछ जद्दोजहद के बाद विधायक महोदय वहाँ से रफ़ू चक्कर होने में कामयाब रहे और कुछ कार्यकर्ताओं और भाजपाइयों के बीच हाथापाई भी हुई। किसी भी अन्य मीडिया ने इस खबर को पेपर की हेडलाइन नहीं बनाया!
जावद विधानसभा के किसानों का गुस्सा चरम सीमा पर है!
आगे 2018 के चुनाव ही बताएँगे।

Post a Comment

0 Comments