ग्राम खोर में मोदी जी की स्वच्छता अभियान की उड रही हे धज्जियां


नारायण सोमानी
जावद ::स्वच्छता अभियान की लाख बडी बडी बाते कर दो लेकिन ग्राम खोर मे उलटा ही हो रहा हे
मिली जानकारी अनुसार जावद से लगभग 5 कि.मी.दुर विक्रम सिमेंट फेक्ट्री के पास ग्राम खोर के निवासी डॉ. जी.एस.राठोर का कहना हे की पुरे गाँव मे गंदगी का अम्बार  लगा हुआ हे कोई सुनने वाला नही हे यहाँ तक की  वार्ड नम्बर 20 नई आबादी खोर में कई महिनो से गंदी नालियों का पानी एक जगह एकत्रित हो कर लोगो के घरों में घुस रहा है व रोड पर एकत्रीत होंने से मोहल्ले वालों का निकलना  मुश्किल हो रहा है जिसकी वजह से अस पास में रहने वालों का गंदे पानी की बदबू से व मच्छरो से बुरा हाल है पर कोई सुनने वाला नही है दर्जनों बार मोहल्ले वालों ने जनसुनवाई में कलेक्टर साहब को नीमच जाकर आवेदन दिया व जावद जनपद सीईओ अर्पित गुप्ता को फोन पर अवगत कराया तो साहब ने भी कहाँ जहाँ गंदगी हो रही हे मुझे मेरे वाट्सआप नम्बर पर फोटो सेंड करो व स्थान का नाम बताओ ओर कल ही समस्या हल हो जाएगी तब अर्पित गुप्ता साहब को फोटो स्थान जगह आदी के बारे मे जानकारी फोटो वाट्सआप कर दिया 3 से 4 दिन बीत जाने पर भी ढाक के तीन पात कहावत् चरिकार्त हो रही हे आस पास ग्रामिणो का कहना हे की न जाने कितनी शिकायत 181 पर दर्ज कराई पर किसी के कानो पर अभी तक जु  तक नही रेंगी है और नहीं आगे भी लगता है कोई सुनवाई होगी...?
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना स्वच्छ भारत मिशन केसे पुरा होगा संचय बरकरार...?

Post a Comment

0 Comments