प्रख्यात राजस्थानी भजन गायक प्रकाश जी माली का नीमच में आयोजित शनि जयंती के पावन पर्व पर भव्य भजन संध्या के अवसर पर समाजसेवी श्री शिव माहेश्वरी,श्री भरत जाजू,प्रवीण शर्मा के द्वारा पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ,श्री प्रकाश माली राजस्थानी भजनों के प्रसिद्ध भजन गायक व गायकी के क्षैत्र में राजस्थान की शान है ,श्री माली ने अपने स्वागत से अभिभूत होकर सभी का धन्यवाद अर्पित कर ,इसी प्रकार स्नेह की कामना की l
0 Comments