@हबीब राही
जावद | गर्मी के मौसम में पक्षियों को दाना पानी मिल सके, इसलिए बज़्म ए क़ादरी द्वारा एक अनूठी पहल की गई। संस्था ने पक्षियों के लिए परिंडा बांध कर मूक प्राणी की सेवा के लिए एक सराहनीय कदम बढ़ाया है।
इस अवसर पर सैयद मोहम्मद आक़िल ने कहा कि गर्मी में हम ठंडा पानी के बगैर नही रह सकते तो पक्षियों का क्या हाल होता होगा। हर जगह तालाब नदी नही होते शहर के समस्त शहरवासी भी अपने घरो में किसी बर्तन या सकोरों में पानी भर के पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करे जिससे भरी गर्मी में पक्षियों को दाने-पानी के लिए तड़पना न पड़े।
कब्रिस्तान में बहुत सारे पेड़ है पेड़ पर बहुत सारे पक्षी रहते है गर्मी के मोसम को देखते हुए बेजुबान पक्षियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए बज़्म ए क़ादरी सामाजिक संस्था के सदस्यों ने बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अपने अभियान के तहत शनिवार को पक्षियों को पानी पिने के लिए जावद ईदगाह और कब्रिस्तान में पानी के सकोरे लगाए गए व आसपास के क्षेत्र के लोगो को इसके लिए जागरूक किया। समस्त अभियान का नेतत्व सैयद मोहम्मद आक़िल अख्तरुल क़ादरी शहर काजी जावद ने किया।जिसमे बज़्म ए क़ादरी के मेम्बर मौजूद रहे।
0 Comments