ग्राम कबरिया में बद्रीलाल जी गाडरी द्वारा देवनारायणजी की कथा में पहुचे भाजपा नेता पूरण अहीर


आज ग्राम कबरिया में शनिदेव जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर खेमराज जी धाकड़  द्वारा आयोजित बद्रीलाल जी गाडरी  की देवनारायण जी की कथा का रस पान किया।भाजपा नेता पूरण अहीर का स्वागत माला पहनाकर खेमराज जी धाकड़ ने किया।साथ मे कैलाश जी धाकड़ उपसरपंच ,नानालाल जी धाकड़,सुनील जी धाकड़,कमलेश जी धाकड़,राहुल जी धाकड आदि  उपस्थित रहे।।।

Post a Comment

0 Comments