श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा जावद के द्विवार्षिक चुनाव मनाव श्री गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री उज्वलप्रभाजी आदि ठाणा 4 के निर्देशन में सर्वसहमति से सानन्द सम्पन्न हुए । जिसमे सर्व सहमति से अध्यक्ष श्री सुनील जी बिकानेरिया , सचिव श्री लालचंद जी अग्रवाल , उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी गोयल व श्री श्रवण जी गोखरू ,कोषाध्यक्ष श्री सुरेश जी बोथरा । सभी मनोनीत पदाधिकारियो को बहुत बहुत बधाई व शुभकामना । आप सभी संघ सेवा में समर्पित होकर गुरु इंगित के आराधना करते हुए जिनशासन शोभा को आगे बढ़ाए । मंगल कामना , जिनशासन जयवंत ।
0 Comments