जाट में दिनांक 18 जून 2018 सोमवार को 7:30 बजे नरसिंग भगवान बड़े मंदिर एवं राधा कृष्ण सेन मंदिर के सामने 108 दीपक की महाआरती की गई तथा बुजुर्गों को तिलक लगा कर उनको साफा बंधवाकर सम्मान किया गया भाजपा नेता पूरण अहीर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मोदी जी की सरकार की लोककल्याण कारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री द्वारा चलाई बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाने की योजना, व्रद्धा महिलाओं को पेंशन की योजना को विस्तार से समझाया जीसमें उज्जवला गैस योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना,लाडली लक्ष्मी योजना,असंगठित श्रमिक योजना में 200रुपये फ्लैट रेट बिजली परिवार कल्याण सहायता सहित कई योजनाओं को विस्तार से समझाया कार्यक्रम के आखिर में आभार प्रकट उमेश जी साहू ने किया इस सफल आयोजन के लिए सभी युवाओं व वरिष्ठो का आभार प्रकट किया।।।
0 Comments