जावद मे पहली बार रात्रिकालीन वॉलिबाल प्रतियोगिता 15 जुन से स्कुल मेदान मे


जावद :: नगर मे  VIP  ब्रदर्स एवम स्वतंत्रता वॉलिबाल क्लब द्धारा 15 जुन शुक्रवार को वॉलिबाल प्रतियोगिता का रात्रिकालिन दुधिया रोशनी का भव्य शुभारम्भ बस स्टैण्ड स्थित स्कुल मेदान मे होगा
जावद के युवा सन्नी चंदेल ऑनलाइन की ओर से सभी की उपस्थिति मे  VIP  ब्रदर्स को वॉलीवाल किट भेट करेंगे क्योकी जावद मे एक भी किट नही हे
जीतने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार 5100 इक्कावन सो रुपये नगद नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश ग्वाला (टोडु ) की ओर से, द्धितीय पुरस्कार 3100 रुपये नगद नेमीचंद्र बिकानेरिया (जेन नमकिन) के द्वारा दिया जाएगा तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये नगद अपना जल की ओर से दिया जाएगा एंट्री फिस मात्र 351 रुपये शीघ्र जमा कराकर अपनी अपनी टीम का नाम लिखवाए
आयोजनकर्ताओ ने अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर वॉलिबाल प्रतियेगिता को सफल बनाने की अपील की
यहाँ जमा कराए एंद्री फिस बालाजी फेशन धानमंडी जावद, मधुरम् पान सेंटर, सारस्वत मोबाईल बस स्टैण्ड जावद पर जमा कराए
अधिक जानकारी के लिए यहाँ सम्पर्क करे आकाश जोहरी 8103585923 , मोहित व्यास (पंडित जी) 9009633950 ,  कुलदीप बोहरा (गोलु ) 7073678956 , विशाल जोहरी जावद 9039501124 इन मोबाईल नम्बरो पर फोन लगाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हो

*✍नारायण सोमानी जावद....*

Post a Comment

0 Comments