4 लाख की राशि से गांव जाट के अन्दर छत निर्माण चबुतरा निर्माण एवं 10 लाख की सिसि रोड निर्माण का लोकार्पण एवं भूमि पूजन बुजुर्गों के हाथो से किया गया




 जाट :भाजपा नेता पूरण अहीर की उपस्थिति में बुजुर्गों के द्वारा जनपद निधि से 4 लाख की राशि से गांव के अंदर चबुतरा निर्माण ,मंदिर के पास छत निर्माण आदि कार्यो का लोकार्पण व भुमि पूजन वरिष्ठ बुजुर्गों के हाथो व युवाओं की उपस्थिति में किया गया इसके बनने के उपरांत रामायण मंडल एवं आगंतुक भक्तों को बैठने एवं ठहरने का लाभ होगा। इस अवसर पर जनपद सदस्य रामकुमार जी धाकड़, सरपंच अशोक जी सोनी ,देवीलाल जी धाकड़,मोहन जी कुमावत,हीरालाल जी गुर्जर,रामपाल जी सुथार ,उमेश जी साहू,बाबूलाल जी धाकड़,गोबिंद जी कुमावत,सुरेश जी भाट आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments