एकक्सीडेंट में मृतक के परिवार को जावद जनपद द्वारा , चार लाख 5 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की​


@DEEPAK CHOPRA 
जावद । जनपद अध्यक्ष सुगनाबाई / पूरणमल अहीर ने कल जनकपुर जा रही पिकअप के एक्सीडेंट में शांत हुए मृतक राकेश उर्फ अजय पिता मन्नालाल  जी के घर जाकर सांत्वना  दी ।  वहां जाकर मुख्यमंत्री की असंगठित श्रमिक बीमा योजना के बारे में बताते हुए 405000 रुपए उस गरीब परिवार को मुख्यमंत्री जी की जन कल्याणकारी योजना के बारे में बताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता  स्वीकृत कराई । एक गरीब परिवार को माननीय मुख्यमंत्री जी की अनुशंसा पर जावद जनपद अध्यक्ष सुगनाबाई अहीर ने 405000 रुपए की राशी तुरन्त स्वीकृत करवाई । माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गरीब के कल्याण के लिए जन कल्याण कारी योजना बनाई है । वहां उपस्थित सभी ग्रामीणों ने  जनप्रतिनिधियों के सामने माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेष करके के राजा हो तो ऐसा जनता के दुख में सहारा बनकर खड़ा रहे यह शब्द ग्रामीणों से सुनकर माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार , गरीब दीन दुखियों की सेवा आप निरंतर करते रहें गरीब जनता का आशीर्वाद आपके साथ हमेशा बना रहेगा । उक्त जानकारी भाजपा नेता पूरणमल अहीर ने दी ।

Post a Comment

0 Comments