मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ हुए शर्मनाक दुष्कर्म कांड के विरोध में कल जावद बंद।





मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ  हुए शर्मनाक दुष्कर्म कांड के विरोध में जावद के व्यापारी वर्ग व समस्त जावद नगरवासियों द्वारा कल दिनांक 30 जून 2018 को जावद संपूर्ण रूप से बंद रहेगा। सभी जावद नगर वासी शर्मनाक दुष्कर्म कांड के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद कर सहयोग करे ऐसा आव्हान समस्त व्यापारी संघ ने किया है।

इसी कड़ी में शाम 5 बझे बस स्टैंड से पैदल रैली प्रारंभ होगी जो कि पूरे जावद नगर में निकल कर ज्ञापन अनुविभागीय कार्यालय पर दिया जाएगा। व्यापारी संघ ने यह भी अनुरोध किया है की बड़ी संख्या में माताएँ और बहनें बढ़ चढ़कर इस रैली का हिस्सा बनें।

Post a Comment

0 Comments