मंदसौर में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए कुकृत्य के विरोध में जावद में विरोध रैली आज



मंदसौर में दिनांक 26.06.2018 को मंदसौर निवासी इरफान उर्फ भय्यू पिता जहीर खान निवासी मदारपुरा मंदसोर द्वारा 8 साल की मासूम बेटी को अगवा कर उसके साथ कुकर्म किया गया वह उसे घायल अवस्था में ओर तेज़ बारिश में झाड़ियों में मरने के लिए छोड़ दिया। इस घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना उनका अंतर्मन झकझोर गया कि किस तरह की हैवानियत एक 8 साल की मासूम बेटी के साथ की गई।

मंदसौर में हुई इस कुकृत्य की घटना के विरोध में आज शाम 5:00 बजे जावद के इंदिरा गांधी काम्प्लेक्स बस स्टैंड से विरोध रैली संपूर्ण जावद नगर में निकाली जाएगी तत्पश्चात आरोपी का पुतला दहन कर श्रीमान मुख्यमंत्री व श्री मान प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन जावद की SDM साहिबा गरिमा जी रावत को दिया जाएगा।

अतः जावद के सभी सामाजिक संगठन व जावद वासियों से निवेदन है कि वह शाम 5:00 बजे इंदिरा गांधी कांपलेक्स पर पहुंचकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए एकत्रित हो ये निवेदन जावद के निवासियों ने किया।

स्थान - इंद्रा गांधी काम्प्लेक्स बस स्टैंड जावद
समय - शाम 5 बझे

Post a Comment

0 Comments