आम आदमी पार्टी ने मं प्र. विधानसभा चुनाव 2019 के विधानसभा उम्मीद्वारो की 20 सदस्यो की पहली सुची जारी की।
जिसमे नीमच से जांबाज,निडर,जुझारु ओर पर्यावरण हितेशी व नयागाँव बेरीयर का भरष्टाचार मिटाने के रुप मे देश भर मे विख्यात आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक व मंदसोर नीमच लोकसभा प्रभारी भाई नवीन जी अग्रवाल को आम आदमी पार्टी का नीमच विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
0 Comments