कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 6 जून को पिपलीया मंडी में होने वाली आमसभा की तैयारियां जोरों पर है इसी तारतम्य में जावद विधानसभा क्षेत्र के कांगेस नेता समन्दर पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों का दौरा कर व सभी मंडलम व सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है श्री पटेल के नेतृत्व में 300 से भी अधिक चार पहिया वाहनों का काफिला आमसभा में शामिल होंगे वही दस बसों की भी व्यवस्था की गई । हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राहुल गांधी की आमसभा में पहुचेंगे।
शनिवार को अ.भा.कांग्रेस कमेटी से नियुक्ति आमसभा प्रभारी डॉ. सुनील पंवार व डॉ. धर्मदेव आर्य ने जावद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । समन्दर पटेल के साथ नयागांव व अठाना मंडलम आदि स्थानों पर बैठक लेकर व कार्यकर्ताओं से मिलकर अधिक से अधिक संख्या में आमसभा में पहुँचने का आव्हान किया।इस अवसर पर अठाना मंडलम अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिसोदिया व नयागांव मंडलम अध्यक्ष मानसिंह जाट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
0 Comments