इबादत की रात शबे कद्र की मनाई गई.

@हबीब राही जावद ।कल की रात यानी शबे कद्र सभी मसजिदो मे बड़ी धुम-धाम से मनाई नई आज के दिन सभी हाफिजो ने नमाज के दौरान कुरआने पाक खत्म कीया शबे कद्र की रात को तमाम मुसलमानो के पाप-पुन्य का हिसाब उपर वाले की किताब मे लिख कर बंद किया जाता है इसीलिए इस रात को बहुत अफजल कहा गया है | सबसे पहले नीमच दरवाजा मसजिद के नमाजीयो ने शहर काजी साहब का साफा बांध कर स्वागत कीया गया बाद मे बज्मे कादरी ग्रुप की तरफ से हाफिज समीर सा., सदर ख्वाजा हुसैन मेवाफरोश, चिमन भाई फ्लावर डेकोरेशन, फिरोज भाई लाईट डेकोरेशन, शफि मेवाफरोश शरबत पार्टी,मुबारिक रंगरेज,समीर रंगरेज,जाफर रंगरेज,कालू मेवाफरोश, हाजी जाकिर रंगरेज, (अच्छी सेवाओ के लिए) का स्वागत कीया गया ,जिला हज कमेटी की तरफ से जावद शहर काजी साहब , हाफिज समीर साहब, सदर साहब, चिमन भाई , फ़िरोज़ भाई, सैयद आदिल क़ादरी का साफा बांध के ओर गिफ्ट दे कर इस्तकबाल किया गया। बाद मे तब्ररूक (प्रसाद) भी बाटा गया ! साथ ही छापर वाली मसजिद में परम्परगत तरीके से इबादत की गई तबरुक (प्रसाद) बाटा गया ।वहा पर शहर काजी सा. ने नौजवानो को नमाज पड़ने की नसीहत की बाद मे फातेहा, दरुद, सलाम पड़ा गया !

Post a Comment

0 Comments