कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने दाऊदी बोहरा समाज को दी ईद की बधाई



 
 जावद। जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर आज सुबह 8 बजे जावद स्थित दाऊदी बोहरा जमाअत खाना में पहुंचे जहां पर उन्होने बोहरा समाज के जनाब आमिल साहेब शेख शब्बीर भाई का शाल श्रीफल से स्वागत कर बोहरा समाज को ईद की शुभकामना प्रेषित की, साथ ही आमिल साहब से चर्चा की
 इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, बोहरा समाज के सेकेट्री अलि असगर बोहरा, तोहर अलि बोहरा, ईब्राहिम बोहरा, सलीम सरवारी, प्रदीप सेन, राजू मंड़ोवरा, भानू टेलर, अरविंद बग्गड़ पार्षद, शाकिर पार्षद, गुणवंत राठौर, पंकज ऐरन, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष हनि तोतला, हबीब राही एवं समाज जन मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments