अकीदत के साथ मनाया ईद का पर्व देश में शांति एवं सदभाव के लिए मांगी दुआएं.

@हबीब राही जावद। जावद अमन शांति एवं भाईचारे का पर्व ईद-उल-फितर का पर्व बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद की विशेष नमाज अदा कर अपने देश में शांति,अमन एवं सदभावना के लिए एक साथ मिलकर दुआएं की गई। ईद को लेकर आज सुबह से मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाहो पर एकत्रित होने लगे जहां सैयद मोहम्मद आकिल साहब शहर काजी जावद के द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा करवाते हुए देश में शांति एवं सदभाव के लिए दुआएं मांगी गई।और ईद की तकरीर मे तालीम पर ज़ोर दिया अपनी खर्च मे से कुछ रुपए एकत्रित करे और बच्चों को बेतहर शिक्षा दिलवाए शहर काजी जावद ने सभी भाइयों से अपील है कि शांतिपूर्वक त्योहारो पर धार्मिक कार्य पूरा करे। मिठाई दे कर दी ईद की मुबारकबाद शहर काजी साहब ने सिविल - पुलिस प्रशासन को मिठाई दे कर ईद की मुबारकबाद दी।मुस्लिम समाज सहित अनेक लोगो ने मुस्लिम लोगो के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर मुस्लिम समाजजन मौजूद थे, इस बार भी जावद नगर पुर्ण तरह से बंद ही रहा, प्रशासन के कई बार समझाने पर नगर के व्यापारियों ने अपने व्यवसाय नहीं खोले। चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन मुस्तेद था।

Post a Comment

0 Comments