जावद मे अभिभाषक संघ ने दिया ज्ञापन हमलावरो को शिघ्र करे गिरफ्तार, रहे कार्य से विरत

नारायण सोमानी जावद :: आज दिनांक 26 जुन 2018 वार मंगलवार को दोपहर 2 बजे अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय जोशी की उपस्थिति मे महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार एस. एल. चौहान को ज्ञापन सोफा गया ज्ञापन मे बताया गया हे की उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन हे कि ग्वालियर उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री अनील मिश्रा उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, सचिव श्री विपिन मिश्रा ओर वरिष्ठ अधिवक्ता रज्जनसिंह, विक्रमसिंह , व रवि शर्मा के साथ विगत दिनो नेशनल हाईवे क्रमांक 26 पर सागर के निकट मालथोन ग्राम के पास अज्ञात व्यक्तियो द्धारा जानलेवा हमला कर लूटपाट की गई जिसकी त्वरित रिपोर्ट पुलिस ने की गई किन्तु आज दिनांक तक अज्ञात हमलावरो को पुलिस ढुंढने मे नाकाम रही हे अभिभाषको पर हुए हमले लूटपाट की मध्यप्रदेश के समस्त अधिवक्तागण निंदा करते हे इसी के विरोध मे राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आव्हान पर जावद अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्तागण आज दिनांक 26 जुन 2018 वार मंगलवार को न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे सभी अधिवक्तागणो ने महामहिम से निवेदन किया की उक्त हमलावरो को शिध्रता से गिरफ्तार करके कडी से कडी सजा देवे इस अवसर पर जावद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय जोशी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा, सचिव कृष्णकांत तिवारी , सहसचिव पंकज गांधी पूर्व अध्यक्ष अरविंद शर्मा एवम वरिष्ठ अभिभाषक हरिप्रशाद जोशी , रामलाल पाटीदार, अजीत कांठेड, देवीसिंह सिंदल , श्रीलाल बोहरा, जगदीश शर्मा, विनोद पाटीदार, मधुसुदन गहलोत, विजय कुमार गांधी, संजय जोशी, लक्ष्मीनारायण लोहार, तुलसीराम मारु, मोहनलाल पाटीदार, दिपक तडबा, लाईम अहमद, अशोक जोशी, फजल अहमद, भेरुलाल जाट, गिरिश रावत, दिपेश अहीर , गोविंद सिंदल ,राजु शर्मा, दिनेश नागर, नवीन निमावत, आदी वरिष्ठ एवम युवा अभिभाषक उपस्थित थे सभी ने आरोपियो को शिघ्र गिरफ्तार करने की मांग की हे

Post a Comment

0 Comments