जावद ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की मीटिंग विश्राम भवन पर आयोजित हुई

@हबीब राही
जावद। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मण्डलम/सेक्टर बूथ लेवल गठन प्रभारी श्री एहसान शेख ने रविवार 10 जून को प्रातः 10 बजे विश्राम भवन जावद पर जावद ब्लाॅक के मण्डलम सेक्टर एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों की मिटिंग ली । मिटिंग विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर रखी गई है |
                     श्री शेख ने बताया कि हमे विधानसभा चुनाव के लिए बूथ लेवल एवम बीएलए एजेंट बनाने है, आने वाले कार्यक्रम बूथ लेवल पर ही आयोजित किये जायेंगे । हमे हमारे बूथ मज़बूत कर सकते है, हमारे बूथ मज़बूत होंगे तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को जीतने में आसानी होगी । सभी बूथों पर लगभग 11 से 15 युवाओ को जोड़ना है, सभी बूथ लेवल सदस्य एवम बीएलए की नियुक्ति होने के पश्चात ट्रेनिग दी जायेगी यह नियुक्ति कार्य सात दिवस में पूर्ण करना है । बूथ लेवल कार्यकर्ता के लिए युवाओ को मौका मिलेगा ।  इसके लिए आवेदन स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर को सोपे । प्रभारी ने आगे बताया कि मेरा सीधा सम्बंध प्रदेश प्रभारी दीपक बारिया के साथ है रोज की बैठक की सूचना मेल ओर फोन के माध्यम से दी जायेगी । आज की बैठक में अनुपस्थित मण्डलम अध्यक्ष नामो पर टिक लगाया गया ।  जावद ब्लॉक की मीटिंग के पश्चात रतनगढ़-सिंगोली ब्लॉक की मीटिंग सिंगोली गांधी भवन में आयोजित की गई ।
             कार्यक्रम में अहमदाबाद से आए प्रभारी एहसान शेख़, जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर, मण्डलम/सेक्टर अध्यक्ष एवम पदाधिकारी मौजूद थे ।
            बैठक का प्रारंभ ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर ने किया व आभार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर ने माना ।

Post a Comment

0 Comments