पिपलिया मंडी में 6 जून 2018 को किसान सम्मेलन एवं शहीद किसानों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर दिनांक 03/06 /018 रविवार को सायं 4:00 बजे रावला कूआ जावद में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी पाटीदार के नेतृत्व में जावद सेक्टर प्रमुख राजेश राठौर द्वारा एक बैठक रखी गई है इस बैठक के पश्चात जावद के मुख्य मार्गो से विशाल वाहन रैली सायं 5:00 बजे आयोजित की गई है इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सारिका जी बोहरा नगर परिषद उपाध्यक्ष पुष्पा जी ग्वाला एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र जी बाबा बोहरा मंडलम जावद के अध्यक्ष शौकीन जी पटेल अठाना मंडलम अध्य्क्ष महेंद्र सिंह जी सिसोदिया सरवानिया मंडल अध्यक्ष कवरलाल जी पाल तथा अठाना सेक्टर प्रमुख प्रेमचंद जी धाकड़ व सरवानिया सेक्टर प्रमुख जगदीश जी राठौर भी उपस्थित रहेंगे
यह जानकारी जावद सेक्टर प्रमुख *राजेश राठौर* ने दी एवं आयोजन को सफल बनाने
की अपील कार्यकर्ताओं से की है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 Comments