समन्दर पटेल मित्र मंडल ने किया स्वागत।​

महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में राजपूत समाज द्वारा निकाली गई शौर्य यात्रा का स्वागत जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता समन्दर पटेल के नेतृत्व में समन्दर पटेल मित्र मंडल द्वारा श्री परकोटा हनुमान मंदिर पर राजपूत समाज के सभी पदाधिकारियों व सभी सदस्यों को तिलक लगाकर व फूलो की पंखुड़ियों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समन्दर पटेल मित्र मण्डल के संजय पण्डया,हरनारायण धाकड़,शौकीन धाकड़(नेता)सुनील धाकड़,योगेश कारपेंटर, दिलीप धाकड़,बलराम राठौर,विजय पराशर,सुधीर सेन, नवीन कारपेंटर, जयंत धाकड़,महेश धाकड़,शशांक अग्रवाल,नीरज पंचोली,दशरथ धाकड़ आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments