बज़्म ए क़ादरी ग्रुप ने करवाया रोजा इफ्तार


@HABIB RAHI
जावद| नीमच दरवाजा बाहर की मस्जिद मे पीर ए तरीक़त हज़रत सैयद मोहम्मद आक़ील अख्तरुल क़ादरी साहब(शहर काज़ी जावद) की सरपरस्ती मे आज मौला ए क़ायनात के शहादत के मौक़े पर हर साल की तरह इस साल भी रोजा इफ्तार करवाया गया। इस अवसर पर चांद की 21वीं तारीख होने पर असर की नमाज के बाद मौला ए क़ायनात की नियाज भी दिलाई गई।बज़्म ए क़ादरी ग्रुप की ओर से करवाए गए इफ्तार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।इस मौके पर रोजेदारों ने अमनचैन की दुआ मांगी।

Post a Comment

0 Comments