जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा कांग्रेस नेता समंदर पटेल अपना जन्मदिन 3 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र के बस देवी माताजी कोज्या (सिंगोली) में आदिवासी भाइयों के बीच मनाएंगे। श्री पटेल 3 अगस्त को सुबह 10बजे से 2 बजे तक बसदेवी माताजी के मंदिर प्रांगण कोज्या पर आयोजित समारोह में आदिवासी समाज के लोगों के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उनके बीच अपना जन्मदिन मनाएंगे।श्रीपटेल 3 अगस्त को अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 9 बजे जावद से विशाल वाहन रैली के साथ कोज्या पहुचेंगेे। वही सभी का सहभोज होगा। तत्पश्चात दोपहर 3बजे से रात्रि 9बजे तक श्री पटेल जावद स्थिति अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं एवं आमजन से मुलाकात करेंग।
0 Comments