जावद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सहायता केंद्र का किया शुभारम्भ





आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महात्मा गाँधी महाविद्यालय में सरस्वती माता व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण सहायता केंद्र का शुभारंभ किया।।
सहायता केन्द्र का शुभारम्भ छात्रों की विभिन्न समस्या जो कॉलेज में एडमिशन के समय आती है इसके अलावा विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर से बाहर ना जाना पड़े उसके लिए कॉलेज परिसर में फ्री फोटो कॉपी सेवा प्रदान की जारही है।।इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर d.L अहीर, राठौर सर ,प्रो jk मालिया सर ,abvp तहसील सयोंजक शुभम अहीर, छात्र संघ अध्यक्ष कृतिका सोनी,विकास खण्ड  sfd प्रमुख निवास अहीर, abvp विद्यालय प्रमुख आदित्य शर्मा,सूरज धाकड़, धर्मेश धाकड़, सलोनी अहीर ,निकिता धाकड़ ,अनिता धाकड़, रवीना अहीर आदि उपस्थित रहे।।।

Post a Comment

0 Comments