सिंगोली-जावद के दंबग भाजपा नेता पूरण अहीर सिंगोली तहसिल के ग्राम पंचायत फुसरिया मे पहुँचे वहाँ श्री अहिर ने मृतक राधेश्याम पिता भुरालाल जी सुथार (25 वर्ष) की बिमारी के कारण चार दिन पहले मृत्यु हो गई मृतक के पिता को श्री अहिर ने मुख्यमंत्री की अंतेष्टी योजना के तहत 5000 की राशी प्रदान की श्री अहिर के साथ-जावद मंड़ी अध्यक्ष शंभुलाल जी धाकड़,राजु जी धाकड़ राणाखेड़ी,विनोद जी बोहरा जावद,निर्मल जी धाकड़ मेड़की,देवीलाल जी धाकड़ जावद,अर्जुन जी धाकड़ जावद,मोहन जी चारण (पत्रकार) उपस्थित थे साथ ही फुसरिया ग्राम से जनपद सदस्य बद्रीलाल जी धाकड़, सरपंच होकमीचंद जी भील,ड़ालुराम जी धाकड़,साहयक सचिव शांतिलाल जी धाकड़ सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।।।
0 Comments