@हबीब राही
नीमच । जावद नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नव नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अजीत काठेड़ एवं जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं नव नियुक्त जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर का स्वागत ग्राम सुवाखेड़ा में ढ़ोल-धमाको-फटाखों के साथ हुआ। सर्वप्रथम ग्रामीणों ने श्री काठेड़ एवं श्री अहीर का साफा पहनाकर आदर सम्मान किया।
*जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने कहा की* जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसे हम सभी को मिलकर निभानी है, पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार सुवाखेड़ा में कई मतो से विजयी हुआ है और अब आप सभी को उन विजयी मतो को दुगना कर अपने उम्मीदवार को विजयी बनाना है, इस बार बहुत जल्द विधानसभा उम्मीदवारो की लिस्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी जारी कर रही है, इस बार हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
*जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर ने कहा* की सुवाखेड़ा का इतिहास रहा है कि सुवाखेड़ा की पोलिंग से हमेशा कांग्रेस जितती आई है, इस विजय के लिए मैं आप सभी कांग्रेसजन को बधाई देता हुॅं। श्री अहीर ने आगे कहा की जावद विधानसभा में अगर किसी भी कार्यकर्ता पर कोई परेशानी आती है तो मैं सर्वप्रथम आगे आकर उससे उस समस्या से राहत दिलाने का कार्य करूंगा, आपके दुख-सुख का साथी बनुंगा, आप सभी का लाड़ प्यार मुझे इस गांव से मिलता रहता है। जब-जब किसानो, दलितो, मजदुरो एवं युवाओं की जनहित की आवाज उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहुगा, कई बार आप लोगो के साथ विक्रम सिमेंट की मनमानीयों के खिलाफ हमने आवाज उठाई, जैल भी गए, और आगे भी लड़ते रहेंगे। किसी भी कार्यकर्ता को हक की आवाज उठाने के लिए डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपका भाई आपका साथी राजकुमार आपके साथ खड़ा है।
स्वागत-सम्मान में जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड़, कार्यवाहक राजकुमार अहीर, युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष दिनेश धनगर, राधेश्याम खेर (सपंच प्रतिनीधी), रमेश ग्वाला, रामचन्द्र जोशी, शम्भु जोशी, कैलाश जोशी, माधु गीर, घनश्याम यादव, मदनलाल बंजारा, अमृत यादव, हरिशंकर यादव, अशोक गिर, मधु मेघवाल, भरत भटेवरा, छगन प्रजापत, जगदीश सैन, कोमल भटेवरा, जोगाराम नायक, कारूलाल माली, भगत, महेन्द्र यादव, जगदीश प्रजापत, प्रहलाद नायक, लालाराम राठौर, श्याम भट्ट, हनि तोतला, मांगु गीर, वल्लभराम पाटीदार, युवा नेता यशपाल भटेवारा, नरेश गीर, गजेन्द्र यादव, अशोक यादव, सतीश यादव, रमेश सेन, सोनू यादव, देवेन्द्र पाटीदार, लाखन यादव, विमल पाटीदार, दुर्गेश पाटीदार, लच्छु पाटीदार, जितु गीर, नरेश यादव, नवीन यादव, त्रिलोक यादव, नरेन्द्र नायक (NNN) किशोर नायक, राहुल प्रजापत, पुरण माली, सुनिल माली, अशोक पाटीदार, जीतू पाटीदार, अशोक मेघवाल, लाखन माली, लाखन नायक एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण मोजूद थे। श्री अहीर एवं श्री काठेड़ ने इस स्वागत सम्मान के लिए सुवाखेड़ा के कांग्रेसजनो का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन नरेश गिर एवं आभार गजेन्द्र यादव ने माना।
0 Comments