मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वाधान मे मण्डला जिला फुटबॉल संघ द्वारा सब जूनियर्स बालक अंतर जिला फुटबॉल का आयोजन दिनांक 23 से 30 जुलाई 2018 तक मण्डला मे किया जा रहा है। उक्त स्पर्धा में नीमच जिला फुटबॉल संघ की टीम भी भाग लेगी। टीम का चयन दिनांक 16/07/2018 सोमवार को दशहरा मेदान पर साँय 5-0 बजे रखी गयी है। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी का जन्म दिनांक 01जनवरी 2004 से 31दिसंबर 2005 के मध्य होना चाहिए। जन्म दिनांक के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा। खिलाड़ी ट्रायल के समय अपने साथ (1) आधार कार्ड की ऑरिजनल के साथ दो फोटोकाफी तथा (2) जन्म प्रमाण पत्र की ऑरिजनल के साथ दो फोटोकाफी और (3) दो कलर पासपोर्ट फोटो अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आए।
0 Comments