मुख्यमंत्री योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को उपहार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे जावद जनपद अध्यक्षा




 जावद जनपद अध्यक्षा सुगना पूरण अहीर कार्यक्रम में पहुँचकर सभी पात्र हितग्राहियों को चरण पादुका पानी की बोतल एवं महिलाओं को साड़ियां वितरित की गई महिलाओं ने जनपद अध्यक्षा सुगना पूरण अहीर से वार्तालाप की एवम पुनः उनसे मिलते रहने की अपील की साड़ी वितरण के पश्चात कुछ महिलाओं ने जनपद अध्यक्षा के साथ मुख्यमंत्री जी द्वारा पहुंचाई गई साड़ियां पहनकर उनका स्वागत किया इस पर जनपद अध्यक्ष ने भी सभी महिलाओं का माला पहनाकर स्वागत किया सभी महिलाओं ने जनपद अध्यक्षा से बहुत देर तक बात की एवं उन्हें जल्द वापस अपने गांव आने का न्योता दिया जिस पर जनपद अध्यक्ष चुने उनका न्योता सहर्ष स्वीकार किया

Post a Comment

0 Comments