नीमच । कलेक्टर परिसर में चल रहा है संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश जिला शाखा नीमच के धरने में जावद के कद्दावर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर 12 तारीख को उनके बीच पहुंचे उनसे चर्चा करी उनकी समस्या जानी । श्री अहीर ने अतिथि शिक्षकों ने जो मांगे भाजपा सरकार से मांगी है उनको जायज बताया व कहा कि अतिथि शिक्षक भी नियमित शिक्षक की तरह ही विधार्थियो को पढ़ाते है। इस महंगाई के जमाने मे जो मानदेय अतिथि कशिक्षक को दिया जा रहा है वह बहुत ही कम मानदेय पर काम कर रहे हैं। उनकी मांग संविदा शिक्षक बनाने की है इस पर श्री अहीर ने कहा कि इनकी मांगे जायज है सरकार को इनकी मांगों को शीघ्र मानकर इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। राजकुमार अहीर को अपने बीच पाकर अतिथि शिक्षकों का मनोबल बड़ा। अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री अहीर ने कहा कि कांग्रेस के राज में हर वर्ग खुश रहता है। कांग्रेस शासन आते ही आपकी हर समस्या का निराकरण होगा । श्री अहीर ने कहा कि भाजपा के कुशासन में हर वर्ग त्रस्त है। कर्मचारी त्रस्त है , अधिकारी वर्ग त्रस्ते हैं सिर्फ झूठी घोषणाएं कर झूठे लालीपाप देकर भाजपा के लोगो द्वारा चुनाव पूर्व ललचाया जा रहा है । श्री अहीर ने कहा कि जो वास्तविकता में हकदार है शिवराज सरकार को उनकी मांगों को मानना चाहिए। शिवराज सरकार के कुशासन में हर वर्ग परेशान है। श्री अहीर ने कहा कि कांग्रेस संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश जिला शाखा नीमच के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शामिल है हम आप की सभी मांगों को जायज मानते हैं । अतिथि शिक्षकों की मांगे सरकार को मानना ही होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश जिला नीमच के जिला संयोजक ओम प्रकाश गोस्वामी , भरत अहीर , देवी सिंह देवड़ा , हरिप्रसाद शर्मा, मोहनलाल परमार, जमुनालाल मोदी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments