छात्र संघ जावद ने प्रगति शील शौचालय कार्य का किया निरक्षण




आज महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में बहुत सालो से चल रही शोचालय की समस्या को लेकर सभी संगठनो ने महाविद्यालय में ज्ञापन दिए सभी की मेहनत रंग लाई अब कॉलेज में शौचालय के निर्माण की शुरुआत हुई है इसमे सभी संगठनो का सहयोग रहा जिससे अब कॉलेज परिसर में शौचालय का निर्माण हो रहा है जिसका निरक्षण छात्र संघ ने किया इस अवसर पर महात्मा गांधी महाविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्षा कृतिका सोनी ,छात्र संघ सचिव गोपेश श्योपुरा, आदित्य शर्मा आदि उपस्थित रहे।।।

Post a Comment

0 Comments