हबीब राही
नीमच । जावद नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नव नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अजीत काठेड़ एवं जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं नव नियुक्त जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर का स्वागत धानमंड़ी स्थित गणेश मंदिर समिती के सदस्यों ने किया। सर्वप्रथम धानमंड़ी (सराफा बाजार) के राजा सिद्धि विनायक गणेश मंदिर मे भगवान श्रीगणेश की पुजा अर्चना की एवं क्षेत्र की खुशीहाली, अच्छी बारिश, व्यापार की प्रार्थना की। मंदिर समिती के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अजीत काठेड़ एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर का शाल श्रीफल से स्वागत किया एवं सभी ने दोने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाए प्रेषित की।
इस अवसर में जावद विधानसभा के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, जिलाध्यक्ष अजीत काठेड़, मंदिर समिती के सदस्य सतीष चोपड़ा, अशोक अग्रवाल, वरूण गोयल, नवीन पुरोहित, महावीर गोयल, रमेश सोनी (जाट वाला), सत्यनारयण शर्मा, मुकेश चोैपड़ा, अनिल अग्रवाल, कैलाश सोनी, राजेश चांडक, कांग्रेस नेता सतीष नागला, अशोक खिमेसरा, संजय जोशी, भानू टेलर, सुरेश बलदेवा, श्रेणिक तलेसरा, राजेन्द्र राठी, शौकिन नेता, नेमीचंद, संजय खिमेसरा, श्रेणिक तलेसरा, पंकज ऐरन, पत्रकार जमनालाल बाथरा, अंकित पोरवाल, शेलेन्द्र सोनी, रवि ओझा, राजू लक्षकार आदि व्यापारीगण मौजूद थे। राजकुमार अहीर एवं अजीत कांठेड़ ने अपने इस स्वागत सम्मान के लिए मंदिर समिती एवं व्यारीयों का आभार धन्यवाद अर्पित किया।
0 Comments