श्री सिंधिया की जावद में आम सभा 10 अगस्त को

जावद। मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की विशाल आम सभा जावद में 10 अगस्त शुक्रवार को होगी यह जानकारी देते हुए जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता समंदर पटेल ने बताया की सिंधिया 10 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से 11बजे नयागांव पहुंचेंगे जहां उनका कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा ।उसके पश्चात श्री सिंधिया 11:30 बजे जावद स्थित कृषि उपज मंडी में पहुंचकर विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे श्री पटेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में जावद पहुंचकर होने वाली आम सभा को ऐतिहासिक एवं सफल बनाएं।

Post a Comment

0 Comments