जावद में 10 को पधार रहे है महाराज सिंधिया, समंदर पटेल मित्र मंडल करेगा जोरदार स्वागत, होगी विशाल आम सभा

नीमच।  आगामी 10 अगस्त शुक्रवार को धर्म की नगरी जावद में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा को करारा जवाब देने के लिए नीमच जिले के जावद व् मनासा में आ रहे है। महाराज सिंधिया के आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी में हल चल तेज हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्त्ता से लेकर कांग्रेस नेता तक सिंधियाजी की तैयारियों में जुट गए है। वही इन सब के बिच महाराज सिंधिया के खास माने जाने वाले कोंग्रेस नेता समंदर पटेल ने तो सिंधियाजी के स्वागत को लेकर जावद विधानसभा में अपनी पूरी ताकत ही जोक दी है। और महाराज सिंधियाजी का सभा को चार चाँद लगाने के लिए पूरी तरह से कार्यकर्ताओ के साथ जुटे हुवे है। कांग्रेस नेता पटेल ने बताया की कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजित कांठेड़ के नेतृत्व में महाराज सिंधियाजी का जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा साथ बताय की सिंधियाजी की आमसभा को सुनने के लिए हजार की संख्या में जनसैलाब उमड़ेगा । सिंधियाजी के आगमन को लेकर जावद कृषि उपज मंडी प्रांगण में भव्य विशाल पांडाल भी बन रहा है और पूरी तैयारियां चल रही है। 


- सेकड़ो वाहनों के काफ़िले के साथ सिंधिया पहुँचेगे जावद 

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 8 बजे दिल्ली से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और उदयपुर से सुबह 9.30 बजे नयागांव स्थित मध्यप्रदेश राजस्थान की सीमा से सेकड़ो वाहन के काफ़िले के साथ जावद पहुँचेगे और हजारो की तादात में विशाल जबसभा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। 

गौतलब हैं की पांच अगस्त को नीमच और मदंसौर में सीएम शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा निकली। यात्रा का जगह—जगह स्वागत हुआ। कई जगह पर आम सभा हुई। सीएम ने सरकार की योजनाएं गिनाई वहीं कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस भाजपा सरकार की नाकामियों को आम जन को बताऐगी।

Post a Comment

0 Comments