कांग्रेस नेता संमदर पटेल का जन्म दिवस पर यह रहेगा कार्यक्रम।

जावद। 3 अगस्त को जनजन के लाडले युवा कांग्रेस नेता संमदर पटेल का जन्म दिवस है।  इस अवसर पर जावद विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य आयोजन किया जा रहा है ! कांग्रेस नेता समंदर पटेल प्रातः 7बजे कार्यकर्ताओ के साथ सर्वप्रथम जावद की गौशाला में पहुंचकर गौमाता को चार खिलायेगे। श्री पटेल 7.30 बजे जावद बस स्टेण्ड स्थित बटकेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान् भोलेनाथ के दर्शन कर जावद नगर से कार्यकर्ताओ से रूबरू होते हुवे हजारो की संख्या में बाइक रैली के माध्यम से बावल, रूपपुरा होते हुए मोरवन पहुँचेगे। इस दौरान पटेल का जगह-जगह कार्यकर्ताओ द्वारा आत्मीय भव्य स्वागत किया जायेगा ! ततपश्चात 9 बजे मोरवन से निकल कर दड़ौली, डिकेन, रतनगढ़, ताल होते हुवे 11बजे सिंगोली के कोज्या में बसदेवी माता मंदिर पहुँचेग और यहाँ मंदिर परिसर में आदिवासी लोगो के बिच श्री पटेल का कार्यकर्ताओ द्वार भव्य जन्मदिन मनाया जायेगा ! वही इस अवसर पर कांग्रेस नेता समंदर पटेल 700 महिला बहनो को सम्मान के साथ नारियल राखी वितरित करेंगे ! कार्यक्रम के पश्चात् चार हजार लोगो का भोजन प्रशादी का कार्यक्रम भी रखा गया है ! कोज्या कार्यक्रम के पश्यात जावद स्थित शंकर प्लाज़ा कार्यालय पर कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात करेंगे।

Post a Comment

0 Comments