रॉयल राइडर्स क्लब ओफ जावद ने निकाली तिरंगा वाहन रैली ।



~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जावद। नगर की अग्रणी संस्था  रॉयल राइडर्स क्लब ऑफ जावद द्वारा  स्वन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त की शाम को नगर में तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। इस वाहन रैली मे नगर सहित आसपास के युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और सेकड़ो की संख्या में युवाजनों ने तिरंगा लेकर पूरे नगर में भ्रमण किया। इस रैली से पूरा नगर देशभक्ति के नारों व जयकारों से गुंजायमान हो गया। जहाँ जहाँ से तिरंगा रैली निकली नगर वासियो ने वाहन रैली का स्वागत किया। यह तिरंगा रैली बस स्टैंड स्कूल ग्राउंड से प्रारंभ हुई जो नगर के लक्ष्मीनाथ  चोक, कंठाल चौराहा, खुर्रा चौक, अठाना दरवाजा, धानमंडी होते हुए पुनः बस स्टैंड स्कूल ग्राउंड पहुँची जहाँ राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। रॉयल राइडर्स क्लब ऑफ जावद की और से तिरंगा रैली में पधारे सभी देशभक्तों का आभार व्यक्त किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments