रॉयल राइडर्स क्लब ऑफ जावद ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को श्रद्धांजली दी




जावद :: रॉयल राइडर्स क्लब ऑफ़ जावद के सभी सदस्य गण  एवं  समस्त  जावद नगर  की जनता की उपस्थिति में भारत रत्न देश के प्रख्यात कवि एवम अपनी रचनाओं के माध्यम से जन-जन के हृदय पर राज करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपयी का कल दिनांक 16 अगस्त 2018 को निधन होने पर आज 17 अगस्त 2018  शुक्रवार को 8  बजे  इंदिरा कॉम्प्लेक्स बस स्टैंड जावद पर श्रद्धासुमन अर्पित कर एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात सभी सदस्यो और अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर रॉयल राइडर्स क्लब ऑफ जावद के सदस्यगण  एवं गणमान्य नागरिकगण आदी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments