साधुमार्गी जैन श्री संघ ने तपस्वी बहिन का किया बहुमान




27 अगस्त, जावद, धर्म नगरी जावद में तपस्या करने का क्रम अनवरत जारी है | इसी क्रम में आज श्रीमति सुमन जी धर्मपत्नी सुरेंद्र जी चौपड़ा के 33 उपवास के कठिन तपस्या पूर्ण करने के उपलक्ष्य में साधुमार्गी जैन श्री संघ जावद के अध्यक्ष अजित कुमार जी चेलावत, संरक्षक निर्मल जी गांग, अमृतलाल जी चौधरी, रणजीत जी चौपड़ा, दिलीप जी सखलेचा, हनी पटवा सहित समाजजन के सदस्यगणों द्वारा तपस्वी बहिन का बहुमान किया गया | इससे पूर्व तपस्वी बहिन का वरघोड़ा जावद नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ स्थानक पहुंचा, जहां उनके तप की अनुमोदना की गयी |

Post a Comment

0 Comments