नीमच । (आनन्द लोधा) बड़े शहरों में प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है वह अपने स्वास्थ्य की देखरेख के लिए नित्य बगीचों में टहलना व शरीर को फिट रखने के लिए कसरत करने का कार्य करता है ।
इसी तर्ज पर नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार की अनुशंषा से विधायक निधि के माध्यम से नीमच सिटी रोड़ स्थित राठौर पार्क में नीमच का पहला जिमयुक्त बगीचा बनेगा, जिसमें मिनी जिम का निर्माण चल रहा है, जिसका श्री परिहार ने निरीक्षण किया ।
विधायक श्री परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज का युवा अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक है तथा वह अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जिम का रुख कर रहा है । बड़े शहरों के साथ ही यह प्रचलन छोटे शहरों में भी बढ़ता जा रहा है लेकिन यहां इन साधनों की उपलब्धता कम होने व अधिक महंगे होने की वजह से हर व्यक्ति इस तरह के साधनों का उपयोग नहीं कर पाता है । इसी को देखते हुए मेरे मन में यह विचार आया व मैंने राठौड़ बगीचा जो मेरे बचपन का साक्षी रहा है तथा मैनें इसे गोद लिया । जिसमे मैंने पूर्व में अपनी माता श्री की याद में सार्वजनिक महिला शौचालय बना कर जनता को समर्पित किया था । इसी तर्ज पर विधायक निधि के माध्यम से 3.40 लाख की लागत से यहां 11 मशीनें लगाई जाएगी । जिसमें सर्फ बोर्ड , रोवर , लेग प्रेस, चेस्ट प्रेशर, गार्डन साइकल, ग्रास ट्रेनर, पामेल हॉर्स, सीट अप बोर्ड, एयर वाकर, स्टैंडिंग एंड सीटिंग ट्यूस्टर, सीटेड पुलर आदि मशीन से आमजन व्यायायम कर स्वस्थ रह सकेगा ।
जिसका विधायक श्री परिहार द्वारा राठौर पार्क पहुँच निरिक्षण किया एवं नगरपालिका अधिकारी संजेश गुप्ता से मशीनें फिट करने के लिए चर्चा की ।
शीघ्र ही इन मशीनों को लगाकर जनता को समर्पित कर नगरवासियों के लिए अनुपम सौगात श्री परिहार की ओर से दी जायेगी ।
इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, विजय बाफना, भीमसिंह सेनी, हरभजन सिंह सलूजा, जतिन शर्मा (शेरू) रहे उपस्थित ।
0 Comments