नीमच। मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत आज नीमच व ढोलपुरा शासकीय विद्यालयों के बच्चों के साथ विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा बच्चो से बात की, श्री परिहार ने बच्चो से बात करते हुए अनेक प्रश्न किये व सही जबाब देने पर बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए पेन व चॉकलेट का वितरण किया ।
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा आराधना कर किया ।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने कहा कि, छात्र जीवन हमे जीवन में विन्रम रहना सिखाता है । जो विन्रम रहता है वह जीवन में आगे बढ़ता है । हमे गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए । छात्र छात्राओं से जीवन में हमेशा स्कारात्मक व ऊंची सोच रखने व सदैव आगे बढ़ने की उम्मीद बनाये रख देश का मान बढ़ाये,मप्र के मुख्यमंन्त्री ने स्कूली शिक्षा के लिए को आगे बढ़ाने के के लिए कई अभिनव कार्य किये है। स्कूल के बेटे बेटियों को सायकल , गांव की बेटी योजना, मध्यान भोजन की व्यवस्था, स्कूल बिल्डिंगे देने का काम किया जिससे शिक्षा का स्तर बढा है, इसी के साथ ही शिक्षकों को भी अछूता नही रखा है उन्हें अध्यापक का दर्जा दिया व वेतनमान में वृद्धि की ।
विधायक श्री परिहार द्वारा बच्चों बच्चों को पेड़ लगाने का सन्देश देते हुए प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग न करने का आग्रह किया ।
यंहा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का प्रसारण रेडियो से सुना और छात्र-छात्राओं के साथ अपने जीवन के कई खट्ठे मीठे अनुभवों को साझा किया ।
बच्चों की मांग पर श्री परिहार द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय परिसर में सायकल स्टैंड व ग्राम ढोलपुरा के विद्यालय में फर्नीचर की स्वीकृति प्रदान की ।
इस अवसर पर सतेंद्र सिंह ,सत्येंद्र सक्सेना , कैलाश अहीर, रामलाल शर्मागोपाल अहीर, दिनेश अहीर स्कूल अध्यक्ष, नारायण , भौपाल सिंह अहीर , विजय आहिर, शम्भू अहीर, आदि रहे उपस्थित ।
0 Comments