दीनदयाल मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओ की 1 दिवसीय प्रशिक्षण वकार्यशाला सम्पन्न



नीमच । (आनन्द लोधा) मिशन 2018 व अबकी बार 200 पार के लक्ष्य को लेकर नीमच नगर दीनदयाल मण्डल का बूथ प्रभारियों एवं पन्ना प्रमुखों का 1 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज दिनांक 9 सितंबर को प्रातः 11:30 बजे से नीमच सिटी रोड़ स्तिथ सुंदरम मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ।
यंहा सभी कार्यकर्ताओ का पंजीयन, काउंटर के माध्यम से किया गया ।  तिलक लगाकर व भाजपा की पट्टी पहनाकर स्वागत किया ।
  ततपश्चात आगन्तुक अतिथियो ने भाजपा के प्रेरणास्त्रोत पण्डित दीनदयाल एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित किया ।
  विनोद नागदा एवं लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा द्वारा अपनी मधुर वाणी से सन्गठन गीत गुनगुनाया ।
मण्डल अध्यक्ष विष्वदेव शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।
सांसद, विधायक जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं के बीच पहुँच पुष्पवर्षा की जिससे कार्यकर्ता गदगद दिखे ।
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष राकेश जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करण सिंह परमाल, नपाउपाध्यक्ष ममता सोनी, विष्वदेव शर्मा,  राकेश भारद्वाज, सन्तोष चोपड़ा, अशोक यादव, मनीष चौरसिया, सत्यनारायण गोयल,  मंचासीन रहे । 
   प्रथम वर्ग में सांसद सुधीर गुप्ता ने अपना उदबोधन देते हुए कहा कि,समाज में हम नेता के रूप में होते है  बैठक में सभी कार्यकर्ता भाव से आये, कांग्रेस के हाथों में देश सुरक्षित नही रहा,  प्रत्येक पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता का किला अपना पेज है जिसे हमे फतह करना है । हम समाज के जवाबदार पार्टी के कार्यकर्ता है।जिसे हमें समझना पड़ेगा ।
  अशोक यादव द्वारा कार्यकर्ताओं को पोलिंग के हिसाब से कार्य का वितरण किया , अटल जी के लिए काव्यांजलि, युवामोर्चा द्वारा मण्डल स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करने, नगर केंद्र पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने, सेवा बस्ती में स्वास्थ्य शिविर करने , बूथ लेवल पर बैठक करने, वृक्षारोपण करने, भौपाल में होने वाले अमित शाह के कार्यक्रम के लिए तैयारी करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की ।

जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित ने  पेज प्रमुख की परिकल्पना विषय पर अपना उदबोधन देते हुए पन्ना प्रमुखों की ट्रेनिग, मण्डल की 86 मतदान केंद्रों पर हर जीत की श्रेणी का विभाजन करने, प्रत्येक मण्डल के बूथ पर 100 नए कार्यकर्ताओ का पंजीयन कराने का लक्ष्य दिया ।
  विधायक दिलीप सिंह परिहार ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बेटी है तो कल है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सम्बल योजना, मुख्यमंन्त्री तीर्थ दर्शन जैसी योजनाओं के बारे में बताया व इनके लाभ लेने वालों से मिल भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही ।
 इस अवसर पर जिलामंत्री मनीष चौरसिया, सत्यनारायण गोयल, कार्यालय मन्त्री विनोद नागदा, आदित्य मालू, एल्डरमेन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा,  पार्षद विजय बाफना,  महेंद्र छपरी, डॉ आसिफ खान, कान्हा सोनी, जावद नीमच विस्तारक भूपेंद्र शास्त्री, महिला मोर्चाजिलाध्यक्ष मीना जायसवाल, पवन भील, किरण शर्मा, दिनेश सोनकर, योगेश जैन, ललित पाटीदार, दारा सिंह, रवि ओझा, मोमु लालवानी, जितेंद्र माली, हाजी जावेद हुसैन, चंचल बाहेती,राजेश कसेरा, विनोद शर्मा, सज्जन सिंह, राकेष किलोरिया, जितेंद्र माली,जतिन शर्मा, मीनू लालवानी, लक्ष्मी प्रेमानी आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ व पदाधिकरियों की उपस्तिथि रही ।
  कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना एवं आभार मनीष चौरसिया ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments