जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता *जावद बस* *स्टेंड* पर रखी गई है, यह प्रतियोगिता रात्रि 8 बजे से शुरू होगी।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सबसे पहले 10 वर्ष से 20 वर्ष के उम्र के टोलियों को मौका दिया जाएगा ।
- इसके बाद 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टोलियों की प्रतियोगिता yt इसमे प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपये, तृतीय पुरस्कार 751 रुपये रखा गया है।
अतः जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे ।
*स्थान = जावद बस स्टैंड*
*समय = रात्रि 8 बजे*
*आयोजक = समंदर पटेल मित्र मंडल जावद*
0 Comments