नीमच । आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल मंडल नीमच सिटी के पेज प्रमुखों का 1 दिवसीय वृहद सम्मेलन 09 सितंबर को नीमच सिटी रोड स्थित सुंदरम मैरिज गार्डन में प्रातः 11 बजे से आहुत किया गया है ।
जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार संगठक अशोक यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करण सिंह परमाल्, महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन आदि की गरिमामय उपस्थिति रहेगी व इन सभी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।
मंडल के अध्यक्ष विश्व देव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस पेज प्रमुख सम्मेलन में अपेक्षित श्रेणी,मण्डल के निवासरत,
जिला पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति सदस्य,मोर्चा जिला पदाधिकारी,मण्डल पदाधिकारी,मण्डल कार्यसमिति,नगर केंद्र पालक संयोजक,मोर्चा मण्डल पदाधिकारी स्पेशल 11,नगर पालिका के सभी हारे जीते पार्षद उम्मीदवार उपस्तिथ रहेंगे ।
0 Comments