नीमच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सबसे बड़े इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) का शुभारंभ किया. नीमच में भी मुख्य डाकघर नीमच द्वारा स्थानीय सीएसवी अग्रोहा भवन में भव्य शुभारंभ कार्यक्रम आयोजीत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, विषीष्ट अतिथी विधायक कैलाश चाँवला, विधायक ओमप्रकाश सख्लेचा, जिला पंचायत अध्यक्ष अवन्तिका जाट व नीमच नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन रहे मंचासीन ।
कार्यक्रम में अतिथी के तौर पर नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल सिंह चौहान, नईविधा के संपादक प्रकाश मानव,भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा,पार्षद विनीत पाटनी, राजू देवी भील, भी मंचासीन रहे।
प्रारम्भ में सरस्वती पूजन के पश्चआत विधायक श्री परिहार ने अपना उदबोधन दिया व पूरे देश भर में 650 शाखाओं के बैंक में परिवर्तन की बधाई दी। डाकिया अब डाक तार के साथ पैसे भी लाएगा, महिलाओं को सबसे ज्यादा इस योजना का फायदा मिल सकेगा । देश मे बैंकिंग प्रणाली में ये मिल का पत्थर साबित होगा।
तत्पश्चात नई दिल्ली से प्रसारित शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उदबोधन एलईडी के माध्यम से देखा ।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पेमेंट्स बैंक की शुरुआत के साथ ही देश में बैंकिंग का नया दौर शुरू हो गया है. शुरुआत में आईपीपीबी के देशभर में 650ब्रांच और 3,250 सर्विस सेंटर काम करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब आपको देश में डाकिया बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराएगा. पीएम ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत के बाद डाकिया डाक के साथ आपके घर पर बैंक की सुविधाएं भी लेकर आएगा.
इस अवसर पर नीमच उपसंभाग सहायक अधीक्षक डाकघर ओपी मीणा द्वारा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार सहित सभी अतिथीयो का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोला गया और अतिथीयों को कार्ड वितरित किए गए।
साथ ही उपसंभाग सहायक अधीक्षक ओपी मीणा व ब्रांच मेनेजर रवीन्द्र सिंह कौरव व श्री बी एल कोयल द्वारा अतिथीयो को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बैंकिंग सर्विस शुरू होने से खातेदार अपने एकाउंट से किसी भी बैंक खाते में धन ट्रांसफर कर सकेंगे. खाताधारकों को अपने आईपीपीबी अकाउंट से सुकन्यासमृद्धि, आरडी, एफडी जैसे प्रोडक्ट के लिए पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा. आईपीपीबी जल्द मर्चेंट रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा, जो कि उसके कमस्टर्स का पेमेंट ऐप के जरिए कर सकेंगे. आईपीपीबी जल्द ही अपना ऐप बेस्ड पेमेंट सिस्टम लाएगा. इसके जरिए ग्रॉसरी, टिकट आदि का पेमेंट हो सकेगा.
ब्रांच मेनेजर श्री रवीद्र सिंह कौरव,अकाउंटेंट लोकेन्द्र सिंह चंद्रावत, मदन लाल सकवाडीया, सहायक डाकपाल,बील सीसोदिया श्रीमती किरण सोडे,खुशबु शर्मा, रोहीणी मसीह , श्रीमती विमला भारती, शांती नागदा साहित गणमानय नागरीक उपस्थ्त रहे ।
0 Comments