जावद में आज आनंद चौदस के दिवस एक ओर जहाँ जगह-जगह से मूर्तियां लेकर अटल सरोवर बांध पर विसर्जन का दौर चालू था वहीं विसर्जन के दौरान कुछ घटनाए भी घटी।
विसर्जन के समय एक बालक अचानक पानी में डूबने लगा तो उसका दोस्त उसे बचाने के लिए गया लेकिन वह दोस्त भी डूबने लगा, भगवान गणेश की कृपा रही की उसी वक्त जावद निवासी राजेश जी पलोड़ के सुपुत्र राहुल पलोड़ सरोवर पर उपस्थित थे और उन्होंने दोनों बालकों को डूबने से बचा लिया।
यह घटना घटी ही थी की एक बालक और डूबने लगा और राहुल जी ने फिर उस तीसरे बालक को भी बचाया।
इसी बात को लेकर तीनों बालको सहित उनके माता पिता ने राहुल जी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments