जापान युवा रोजगार एवं ट्रेनिंग हेतू आवेदन आमंत्रित


इंडो-जापान कल्चरल एंड इंटरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम तहत 15 युवाओं के जावद से जापान जाने के बाद अब 2000 युवाओ को जापान भेजने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इसके तहत पहने जापानी भाषा सिखने एवं ट्रेनिंग प्रोगाम के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए है। इच्छुक युवा अपना आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए कक्षा 12 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है वहीं युवा जावद विधानसभा का निवासी होना अनिवार्य है साथ ही जापानी भाषा सिखने वाले सिखने वाले को ही ट्रेनिंग के बाद जापान भेजा जाएगा।  संबंधित युवा कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष , कॉलेज विधायक प्रतिनिधि, रतनगढ, मोरवन, सिंगोली एवं जावद मंडल अध्यक्ष के साथ ही चारों मंडल के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों एवं नप अध्यक्ष के पास जमा करा सकता है।

Post a Comment

0 Comments