अजय भटनागर अध्यक्ष
सत्येंद्र सिंह राठौड़ सचिव
राजेंद्र गर्ग कोषाध्यक्ष
नीमच- यू तो नीमच में पिछले 2 वर्षों से सपाक्स समाज की गतिविधियां जारी है तथा इन गतिविधियों के माध्यम से सपाक्स समाज द्वारा प्रदेश ही नहीं अपितु देश में संगठन की एकता अखंडता का परिचय देकर एक अनुपम उदाहरण शहरवासियों ने प्रस्तुत किया है। अब तक सपाक्स समाज द्वारा जिस एकता का परिचय देते हुए किसी एक की आवाज पर सभी एकत्रित होकर अपने निर्धारित लक्ष्य के लिए कार्य किया जा रहा था उसी संदर्भ में स्थानीय शिक्षक सहकार भवन में एक आवश्यक बैठक सपाक्स समाज की कार्यकारिणी के गठन एवं आगामी 30 सितंबर को भोपाल में आयोजित होने वाले महा सम्मेलन के संबंध में रखी गई । सर्वप्रथम संस्था के उद्देश्यों के संबंध में समाज में फैलाई जा रही भ्रांति के संबंध में स्पष्ट किया गया कि अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारों के हनन के लिए नहीं वरन समग्र समाज को राष्ट्रीय विचारधारा के साथ राष्ट्र के उत्थान के लिए निर्मित किया है और संस्था का प्रयास है कि हर गरीब को शिक्षा स्वास्थ्य और भोजन के साथ समानता का अधिकार मिलकर समाज का कमजोर वर्ग भी राष्ट्र की मुख्यधारा में बराबर की भागीदारी करें ।समाज में राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पण की भावना जागृत हो और राजनीतिक दलों द्वारा अकर्मण्य समाज का जो निर्माण किया जा रहा है उस पर अंकुश लगे तथा घर बैठे मुफ्त व्यवस्थाएं सिर्फ उन तक ही पहुंचे जिनको वास्तविकता में इसकी जरूरत है केवल जाति मजहब के आधार पर सुविधा प्रदान करने पर अंकुश हो । इन उद्देश्यों के क्रियान्वयन हेतु सर्व समिति से एक संगठन का स्वरूप देने हेतु बैठक में नीमच शहर के 40 से अधिक समाजों के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों ने उपस्थित होकर सर्वानुमति से सपाक्स समाज जिला नीमच के अध्यक्ष पद पर अजय भटनागर ,सचिव पद पर सत्येंद्र सिंह राठौड़ तथा कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र गर्ग (पप्पी सर) को नियुक्त किया ।
वैसे तो नीमच शहर के लगभग 55 से अधिक समाज सपाक्स के साथ जुड़े हुए हैं। उपस्थित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने वर्तमान स्थितियों पर अपने विचार भी प्रकट किए तथा एट्रोसिटी एक्ट एवं पदोन्नति में आरक्षण अर्थात योग्यता के हनन को रोकने की बात कही एवं इसके माध्यम से देश में समाजों के बीच हो रहे वर्ग संघर्ष पर चिंता व्यक्त की। उपस्थित समुदाय द्वारा सपाक्स समाज के संगठन में संरक्षक के रूप में श्री मनोहर सिंह लोढ़ा ,श्री जंबू कुमार जैन, श्री शिव नारायण गर्ग, श्री मनोहर अजनानी ,श्री श्याम बाहेती को नियुक्त किया गया तथा अन्य पदों पर नियुक्ति हेतु अध्यक्ष एवं सचिव के साथ संरक्षक मंडल को तत्काल इनकी नियुक्ति कर पूरे संगठन का स्वरूप तैयार करने हेतु आग्रह किया गया तथा कार्यकारिणी में प्रत्येक समाज से किसी एक प्रतिनिधि तो रखे जाने का निर्णय लिया गया ।
इस संदर्भ में संयुक्त निर्णय द्वारा सपाक्स समाज जिला नीमच के लिए विधि सलाहकार महेश पाटीदार एडवोकेट, उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा (सोनी), प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ,सह प्रवक्ता कन्हैया सिंहल ,
सहकोषाध्यक्ष शेलू पोरवाल ,
सह सचिव ओम प्रकाश चांगल तथा कार्यकारिणी में बाबूलाल गोड़, किशोर किलोरिया, बाबूलाल नागदा, राजेश जायसवाल (पराग), हरभजन सिंह सलूजा, रमेश खंडेलवाल, संजय बाहेती, सुशील जाधव ,मनीष गर्ग ,योगेश पंत, नरेंद्र गहलोत, राजेश गोखरू, संदीप खाबिया ,बसंत विनायका ,अली असगर गोहर , हाजी मोहम्मद शाह, बंसी लाल गोयल (पीपा क्षत्रिय समाज), सोनू चौहान, उमेश चौहान, रघुवीर प्रसाद कंडारा, पवन शर्मा ,पंकज अग्रवाल को लिया गया।
तथा शेष समाजों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा रहा है।
0 Comments