नीमच। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी आज दिनांक 29 सितंबर शनिवार 2018 को दोपहर 3:00 बजे से नीमच जिले की तीनों विधानसभा स्तर पर नमो एप (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से भाजपा जनों से सीधा संपर्क व संवाद करेंगे।
पार्टी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के प्रश्न के जवाब देंगे ।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित ने बताया कि, प्रधानमंत्री श्री मोदी के सीधा संवाद कार्यक्रम से भाजपाजनों में अभूतपूर्व उत्साह नवीन जागृति व चेतना का संचार होगा । इस अभिनव कार्यक्रम से पूर्व आयोजन स्थल पर प्रत्येक विधानसभा की भाजपा मंडल स्तरीय बैठकें संपन्न होगी ।
श्री हरित ने बताया कि, श्री मोदी का संवाद कार्यक्रम नीमच विधानसभा में सीएस व्ही अग्रोहा भवन, मनासा में भाजपा कार्यालय व जावद नगर में निर्धारित स्थान पर तय समय दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा ।
मंडल बैठके व संवाद कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , जिला पार्टी पदाधिकारी, मंडलों के पदाधिकारी, ग्राम केंद्र, नगर केंद्र, पालक व संयोजक बूथ प्रभारी, मोर्चे के सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल में निवासरत मोर्चा प्रकोष्ठ, प्रकल्पो के जिला संयोजक, सह संयोजक, मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पंचायत, जनपद,मंडी, नगरपालिका, नगरपंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहित पार्षद गण व सदस्य गण सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष व डायरेक्टरगण अपेक्षित व आमंत्रित हैं । भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हरित ने बताया कि, तीनों विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक गण कैलाश चावला, दिलीप सिंह परिहार व ओमप्रकाश सकलेचा भी उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे । अतः सभी अपेक्षित आमंत्रित भाजपा जन निर्धारित स्थान व समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सार्थक व सफल बनावे ।
0 Comments